Header Ads


★★श्री राधा रानी कृपा-कटाक्ष समूह में आप भक्तो आपका स्वागत ...... सभी देश वासिओ को होली की बहुत बहुत शुभकामनाए


बुरा सपना आने पर करें यह उपाय, नष्ट हो जाएगा बुरा फल || Bura Spana Dikhai Dene Per Kea Kare

यदि हमें रात को बुरा सपना आए तो क्या करना चाहिए


आज की इस वीडियो में हम बात करेंगे यदि हमें रात को बुरा सपना आए तो क्या करना चाहिए यदि रात के समय बुरा सपना दिखाई दे तो सुबह जल्दी उठकर उसे एक कागज पर संक्षेप पूरा लिखना चाहिए फिर उस लिखे कागज को दीपक की आग से जला दे साथी हनुमान जी के मंदिर में जाकर धूप दीप आदि जलाकर आए ऐसा करने से बुरा सपना निष्फल हो जाता है 


बुरा सपना आने पर करें यह उपाय, नष्ट हो जाएगा बुरा फल

1. स्वप्न ज्योतिष के अनुसार रात के पहले पहर में देखे गए सपने का फल एक साल के अंदर मिलता है। दूसरे पहर में देखे गए सपने का फल छ: महीने में मिलता है।

2. तीसरे पहर में देखे गए सपने का फल तीन महीने में मिलता है और चौथे पहर यानी सुबह देखे गए सपने का फल तुरंत मिलता है।

3. बुरा सपना देखकर यदि रात में ही किसी को बता दें तो उस सपने का फल नष्ट हो जाता है अथवा सुबह उठकर भगवान शंकर को नमस्कार कर उसके बाद तुलसी के पौधे को जल चढाएं तो भी उस बुरे सपने का फल नष्ट हो जाता है।

4. रात को सोने से पहले भगवान विष्णु, शंकर, महर्षि अगस्त्य और कपिल मुनि का स्मरण करने से बुरे सपने नहीं आते।

कोई टिप्पणी नहीं

SHRI GAURAV KRISHAN GOSWAMMI AND CHINMAYANAND BAPU JI. Blogger द्वारा संचालित.