Header Ads


★★श्री राधा रानी कृपा-कटाक्ष समूह में आप भक्तो आपका स्वागत ...... सभी देश वासिओ को होली की बहुत बहुत शुभकामनाए


लक्ष्मी माता जी के पूजन का समय 2019 || Diwali Pujan Time



लक्ष्मी पूजन 2019



आज किस वीडियो हम जाने की लक्ष्मी पूजन कब करें और 2019 में  लक्ष्मी पूजन का पूजन का शुभ समय कब है 

लक्ष्मी पूजन को प्रदोष काल में ही करना चाहिए यह सूर्य अस्त के बाद शुरू होकर 3 मुहूर्त तक रहता है कुछ ग्रंथों में लक्ष्मी पूजन करने के लिए महा निशित काल बताया जाता है 

ब्रह्मा निश्चित काल तांत्रिकों के लिए अधिक उपयुक्त होता है 
सामान्य लोगों को लक्ष्मी माता का पूजन प्रदोष काल में करना चाहिए 
लक्ष्मी माता जीके पूजा के लिए सबसे श्रेष्ठ समय प्रदोष काल के इलावा स्थिर लग्न और वृष लग्न को माना जाता है 
ऐसी मानता है कि अगर स्थिर लग्न मैं पूजा किया जाए तो लक्ष्मी जी घर में निवास करती हैं 

अब जानते हैं लक्ष्मी माता जी के पूजन का समय 

शाम 5:40 से रात्रि 8:14 तक प्रदोष काल शाम 6:42 से रात्रि 8:37 तक स्थिर लग्न रात्रि 11:41 से अर्ध रात्रि 12:33 तक महा निश्चित काल अर्ध रात्रि 1:13 से 3:32 तक सिंह लग्न दुकान ऑफिस व्यापारियों के लिए पूजन का मुहूर्त सुबह 9:19 से दोपहर 12:07 तक चर लाभ और अमृत की चौघड़िया तथादोपहर 1:30 से दोपहर 2:06 तक शुभ की चौघड़िया में पूजन शुभ रहेगा 

दिवाली पूजन में ध्यान रखने योग्य बातें 

गणेश लक्ष्मी जी की मूर्ति खरीदते समय यह अवश्य देखें कि गणेश जी की सूंड गणेश जी की दाई भुजा की ओर मुड़ी होनी चाहिए 

खंडित या शोभित मूर्ति ना खरीदें लक्ष्मी जी को सदैव गणेश जी की दाई और विराजमान कर आना चाहिए दिवाली पूजन सदैव पश्चिम दिशा की ओर बैठकर करना चाहिए 

दिवाली पूजन में किए जाने वाले हवन पलाश की लकड़ी सबसे बढ़िया होती है

कोई टिप्पणी नहीं

SHRI GAURAV KRISHAN GOSWAMMI AND CHINMAYANAND BAPU JI. Blogger द्वारा संचालित.