रक्षाबंधन का पर्व गुरुवार 15 अगस्त 2019 को मनाया जाएगा
रक्षाबंधन 2019
इस वर्ष रक्षाबंधन का पर्व गुरुवार 15 अगस्त 2019 को मनाया जाएगा
इस वर्ष रक्षाबंधन पर भद्रा ना होने के कारण भद्रा का दोष नहीं रहेगा
अंतः सूर्य उदय से शाम 5:59 पूर्णमासी की समाप्ति तक किसी भी समय रक्षा बंधन किया जा सकता है
परंपरा के अनुसार रक्षाबंधन का पवित्र त्यौहार सुबह स्नान संध्या आदि से निवृत होकर
बहन द्वारा भाई को रक्षाबंधन करना चाहिए
इसी दिन माता लक्ष्मी ने भी राजा बलि के अनुरोध पर रक्षाबंधन किया था
शरद पूर्णिमा को बहन ने अपने भाई की कलाई पर भाई की लंबी आयु की कामना सुख शांति समृद्धि आदि की कामना से राखी बांधी है
अक्षत पीली सरसों और पवित्र धागे से बहने अपने भाई को और ब्राह्मण अपने यजमान को राखी बांधते हैं
कोई टिप्पणी नहीं