Header Ads


★★श्री राधा रानी कृपा-कटाक्ष समूह में आप भक्तो आपका स्वागत ...... सभी देश वासिओ को होली की बहुत बहुत शुभकामनाए


भगवान शिव को प्रसन्न करने के उपाय

भगवान शिव को प्रसन्न करने के उपाय



भगवान शिव बहुत जल्दी ही प्रसन्न हो जाते हैं 
इसलिए इनको भोले बाबा के नाम से भी जाना जाता है 
अपने भक्तों की भक्ति से भोले बाबा प्रसन्न होकर मनचाहा वरदान दे देते हैं इनकी भक्ति बहुत ही सरल है 
यह तो बेलपत्र और जल से भी प्रसन्न हो जाते हैं महाभारत में श्री कृष्ण के द्वारा शिव पूजन की बात कही गई है और रामायण में भगवान श्री राम के द्वारा शिव की उपासना पथ प्रदर्शन मानव मार्ग के लिए आदर्श है 

ॐ नमः शिवाय  का जाप करते हुए इस विधि से भगवान का पूजन करें 

आयु के लिए शिवलिंग पर दूर्वा अर्पित करें धन के लिए शिवलिंग पर चावल चढ़ाएं 

सर्वानंद के लिए शिवलिंग पर गन्ने का रस चलाएं सर्व मनोकामना के लिए शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाएं 

वंश वृद्धि के लिए शिवलिंग पर शुद्ध देसी घी चढ़ाना चाहिए 

ऊंची पदवी के लिए शिवलिंग पर शहद चढ़ाना चाहिए

 क्लेश दूर करने के लिए शिवलिंग पर कच्चा मीठा दूध चढ़ाना चाहिए

जल चढ़ाते समय मन में शिवजी का ध्यान करें। 

जल हमेशा तांबे के लौटे से ही चढाना चाहिए। 
इस लौटे को अच्छे से साफ कर स्वच्छ जल भरें। 
लौटे पर सिंदूर से तिलक करें। 
फिर ॐ इंद्राय- नम: मंत्र का जाप करते हुए लौटे पर मैली बांधे। 
फिर भगवान शिव पर जल का अभिषेक करें। 
ध्यान रहे शिवलिंग पर जल चढ़ाते समय जल की पतली धार ही चढ़ानी चाहिए। 
जल चढ़ाते समय भी ॐ नम: शिवाय का जाप करते रहना चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं

SHRI GAURAV KRISHAN GOSWAMMI AND CHINMAYANAND BAPU JI. Blogger द्वारा संचालित.