ज्ञान सूत्र
घर से बहार निकलो तो बहगवां का वंदन कर के निकलो
हर कार्य के आरम्भ में भगवन क स्मरण करो
जागत की बाते करने के लिया मंदिर नहीं बनाया गया है मंदिर धयान एव उपासना करेने के स्थल है
उतम से उतम वास्तु भगवन को अर्पण कर न ही भक्ति है
जो भगवन के नाम को भजता है भगवन हर समय उस के साथ रहते है
जिस का सवभाव सुन्दर होता है वह भगवन को अति प्रिया होता है
मनुष्य विपदा आने पर ही भगवन को पुकारता है
संतोष ही सबसे बड़ा धन है
सत्कार्य का अपने मुख से बखान मत करो
भूतकाल का विचार करने से कोई लाभ नहीं वर्तमान को सुधारो
चोरी और वयभचार महापाप है सागा भाई भी ये पाप करे तो उसका साथ छोड़ दे न चहिये
दूसरे का धन हरण करे वाला महापापी है
सदाचारी बेटा माता पिता को सद्गति प्रदान करता है
परानी का प्रतेक व्यवहार भक्तिमय हना चाहिये
शत्रु ,रोग, अगिन , पाप और स्वामी को छोटा नही मन न चहिये
नरक में रहना अच्छा है पर दुस्ट का संग अछा नहीं है
भगवन को प्रेम से पुकारो वो दौड़े आयेगे
=========================================================================
आचार्य सोनू तिवारी जी
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
कोई टिप्पणी नहीं