श्री बांके बिहारी तेरी आरती || Shri Banke Bihari Ji Ki Arti ||
श्री बांके बिहारी तेरी आरती गाऊं l
कुंज बिहारी तेरी आरती गाऊं ll
श्री बांके बिहारी ……
श्याम सुंदर तेरी आरती गाऊं l
मोर मुकुट प्रभु शीश पे सोहे l
प्यारी बंशी मेरो मन मोह l
देखि छबि बलिहारी जाऊं ll
श्री बांके बिहारी ……
चरणों से निकली गंगा प्यारी l
जिसने सारी दुनिया तारी l
मैं उन चरणों के दर्शन पाऊं ll
श्री बांके बिहारी ……
दास अनाथ के नाथ आप हो l
दुख सुख जीवन प्यारे साथ हो l
हरि चरणों में शीश नवाऊं ll
श्री बांके बिहारी ……
श्री हरि दास के प्यार तुम हो l
मेरे मोहन जीवन धन हो l
देखि युगल छवि बलि-बलि जाऊं॥
श्री बांके बिहारी ……
आरती गाऊं प्यारे तुमको रिझाऊं l
हे गिरधर तेरी आरती गाऊं ll
श्री बांके बिहारी ……
कोई टिप्पणी नहीं