नवग्रह तथा ( नवग्रह शांति उपाय ) Nav Garah Shanti Upaye
सूर्य महाग्रह मंत्र तान्त्रिक मंत्र- ऊं ह्रां ह्रीं ह्रों स: सूर्याय नम: || 7000 जाप्य |
सोम महाग्रह मंत्र तान्त्रिक मंत्र - ऊं श्रां श्रीं श्रौं स: चंद्रमसे नम: || 11000 जाप्य ||
मंगल महाग्रह मंत्र तान्त्रिक मंत्र- ऊं क्रां क्रीं क्रौं स: भौमाय नम: || 10000 जाप्य ||
बुध महाग्रह मंत्र तान्त्रिक मंत्र- ऊं ब्रां ब्रीं ब्रौं स: बुधाय नम: || 9000 जाप्य ||
गुरु महाग्रह मंत्र तान्त्रिक मंत्र- ऊं ग्रां ग्रीं ग्रौं स: गुरवे नम: || 19000 जाप्य ||
शुक्र महाग्रह मंत्र तान्त्रिक मंत्र- ऊं द्रां द्रीं द्रौं स: शुक्राय नम: || 16000 जाप्य ||
शनि महाग्रह मंत्र तान्त्रिक मंत्र - ऊं प्रां प्रीं प्रौं स: शनये नम: || 23000 जाप्य ||
राहु महाग्रह मंत्र तान्त्रिक मंत्र - ऊं भ्रां भ्रीं भ्रौं स: राहवे नम: || 18000 जाप्य ||
केतु महाग्रह मंत्र तान्त्रिक मंत्र- ऊं स्त्रां स्त्रीं स्त्रौं स: केतवे नम: || 17000 जाप्य ||
======================================
01. रवि, मंगल ग्रह की जाप्य लाल रंग
02. बुध ग्रह की हरे रंग से
03. गुरु ग्रह की जाप्य पीली रंग
04. चंद्र, शुक्र ग्रह की जाप्य श्वेत रंग
05. शनि, राहु, केतु की जाप्य काले या नीले रंग की माला से करनी चाहिए.
--------------------------------------------------------------------
नवग्रह शांति उपाय :-
सूर्य शांति उपाय
1. जो ऊपर सूर्य भगवन का तान्त्रिक मंत्र है उस को शुकल पक्ष रविवार सुबह सूर्य उदय से करना है
2 दान देने वाली वास्तु - गेहूँ , लाल चन्दन,गुड ,लाल फूल,लाल वस्तर ( कपडा ),तांबे का बर्तन कोई भी लाल फल मिठाई और दक्षिणा
3 108 रविवार एक ताम्बे बर्तन में शुद्ध लाल चन्दन मिला कर सूर्य को अर्ध्य दे
4 40 से 43 दिन तक चलते पानी में ग़ुड, या ताम्बे के सिक्के बहाना शुभ
5 रविवार को नमक ना खाए, 11 रविवार केवल दही चावल का सेवन करे
6 जिन जातको का सूर्य नीच का हो उन्हें कार्तिक मास ( महीना ) में तुलसी के पौधे के आगे दीपक जलाना चाहिए
=======================================================
चन्दर्मा ग्रह ( सोम ) शांति उपाय
1 जो ऊपर सोम ग्रह का तान्त्रिक मंत्र है उस को पूर्णिमा या शुकल पक्ष के सोमवार से करना है
2 दान देने वाली वास्तु - चावल,सफ़ेद,चन्दन,शंख कपूर,घी,दही,चीनी,सफ़ेद,कपडा,सफ़ेद,फूल,चांदी,मिठाई और दक्षिणा
3 चांदी के बर्तन का उपयोग करना चारपाई के पायो पर चांदी की कील ठुकवाना
4 सफ़ेद मोती की माला अथवा चांदी की आंगूठी में मोती धारण करना
5 यदि कुंडली में चन्दर्मा अशुभ हो तो
शीशे के गिलाश में दूध पानी आदि से परहेज करे
चांदी के बर्तन में दूध पानी पीना शुभ होगा
6 पानी में कच्चा दूध मिला कर चन्दर्मा का बीज मंतर पढ़ कर पीपल पर डाले
7 लगातार 16 सोमवार व्रत रखकर शाम को सफ़ेद वास्तु का दान दे
8 पांच छोटी कन्याओ को दक्षिणा सहित भोजन कराये
=========================================================================
मंगल ग्रह शांति उपाय
1 जो ऊपर मंगल ग्रह का तान्त्रिक मंत्र है उस को शुकल पक्ष के मंगलवार से करना है
2 दान देने वाली वास्तु गेहू घी ग़ुड मसूर मूंगा तांबे का बर्तन लाल चन्दन लाल कपडा नारियल लाल फल दक्षिणा आदि मंगलवार को दान दे
3 तांबे की अंगूठी में मूंगा धारण करना अथवा तांबे का कड़ा पहनना
4 मंगलवार को घर में गुलाब का पौधा लगाना और 108 दिन तक रात को तांबे के बर्तन में पानी सिराहने रख कर घर में लगाये गुलाब के पौधे को वो ही पानी डाले
5 27 मंगलवार को व्रत रखे और किसी अपाहज मीठा भोजन कराये
6 नारियल को तिलक कर के और लाल कपडे में लपेट कर 3 मंगलवार को चलते पानी में बहाए
7 लाल रंग की गाय को भोजन करना शुभ है
8 जिन कन्याओ के कुंडली में मंगलीक योग है शादी विवाह में रुकावट आती है उन को मंगलवार मंगलागौरी का व्रत रखना चाहिए
-----------------------------------------------------
बुध ग्रह शांति उपाय
जो ऊपर बुध ग्रह का तान्त्रिक मंत्र है उस को शुकल पक्ष बुधवार से करना है
दान देने वाली वास्तु मूंगी हरे फल हरे फूल इलायची पन्ना सोना हाथी के दांत हरी सब्जी हरा कपडा
दक्षिणा आदि बुधवार को दान दे
कुंडली में बुध शुभ हो फिर भी काम पूरा ना हो तो हरे रंग का पन्ना को सोने की आंगूठी में पहने बुधवार को
हरे रंग के कपडे पहना घर में हरे रंग के परदे लगाना शुभ होगा
यदि बुधवार अशुभ हो तो साबत मूंग के सात दाने,हरा पत्थर , कांसेका गोयल टुकडा हरे कपडे में लपेट कर बुधवार को चलते पानी में बहाये और ७ बार बुध बीज मंतर पढ़े जो ऊपर लिखा है
हरे रंग का कपडा किसी हिजड़े को दान दे बुधवार को
बुधवार को ६ इलायची हरे रुमाल में लपेट कर अपने पास रखे और एक इलायची और तुलसीपत्र का सेवन करना शुभ होगा
को Android मोबाइल के लिए नीचे दिए Download बटन पर क्लिक करे और Downlord as free member** पर क्लिक करे और install करे इस इस App को Follow करे और ज्यादा से ज्यादा आगे शेयर करे इस एप्प के सारे भजन सिर्फ एप्प से ही डाउनलोड होगा या कम्प्यूटर पर
पं सोनू तिवारी जी
कोई टिप्पणी नहीं