Etna to karna Swammi
इतना तो करना स्वामी, जब प्राण तन से निकले,
मेरा सांवरा निकट हो, जब प्राण तन से निकले,
इतना तो करना.....
श्री गंगा जी का तट का हो, यमुना का वंशीवट हो,
मेरा साँवरा निकट हो, जब प्राण तन से निकले,
इतना तो करना.....
तुम आना अवश्य आना, राधे को साथ लाना,
मत श्याम भूल जाना, जब प्राण तन से निकले,
इतना तो करना.....
जब तन से प्राण जावे, कोई रोग ना सतावे,
यम दर्श ना करावे, जब प्राण तन से निकले,
इतना तो करना.....
पीताम्बरी कसी हो, होठोँ पर कुछ हँसी हो,
छवि मन मेँ यह बसी हो, जब प्राण तन से निकले,
इतना तो करना.....
श्री वृन्दावन का थल हो, विष्णु चरण का जल हो,
मेरे मुख मेँ तुलसी दल हो, जब प्राण तन से निकले,
इतना तो करना.....
यह नेकसी अरज है, मानो तो क्या हरज है,
कुछ आपका फरज है, जब प्राण तन से निकले,
इतना तो करना....
उस वक्त जल्दी आना, नहिँ श्याम भूल जाना,
वंशी की धुन सुनाना, जब प्राण तन से निकले,
इतना तो करना.....
इतना तो करना स्वामी, जब प्राण तन से निकले,
मेरा सांवरा निकट हो, जब प्राण तन से निकले,
इतना तो करना.....
राधे राधे।
कोई टिप्पणी नहीं