Header Ads


★★श्री राधा रानी कृपा-कटाक्ष समूह में आप भक्तो आपका स्वागत ...... सभी देश वासिओ को होली की बहुत बहुत शुभकामनाए


कृपा करेंगी राधा रानी वृन्दावन आ जाओं,

कृपा करेंगी राधा रानी वृन्दावन आ जाओं,

राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे गाओ.....



श्री राधे के नाम की महिमा जान ले अब तो प्राणी,

ओ नाम सहारे पार उतर गए पापी और अज्ञानी.....



ओ झूम झूम कर राधा नाम की मस्ती में खो जाओ,

राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे गाओ.....


तूने दीवाना बनाया तो में दीवाना बना,
अब मुझे होश की दुनिया में तमाशा ना बना.....
में अपनी आह के सदके,
क्यूंकि.....
मेरी आह में भी तेरी निगाह के अंदाज़ पाये जाते है
इश्क़ में दीदा ओ दिल शीशा ओ पैमाना बना,
झूमके बैट गए हो वहीं महखाना बना....
ये तमन्ना है की आज़ादे तमन्ना ही रहूँ,
दिल-ऐ मायुश में अब कोई तमन्ना ना बना.....
तेरी सूरत से नहीं मिलती किसी की सूरत,
हम जहाँ में तेरी तस्वीर लिए फिरते है......
किसी की नाकं में हीरा किसी के हाथ में हीरा,
हमें हीरों से मतलब क्या, हम यार है हीरा.....
निगाहें नाज़ से पूछेगें किसी दिन ये सवाल,
तूने क्या क्या ना बनाया कोई क्या क्या ना बना?
तूने दीवाना बनाया तो में दीवाना बना,
अब मुझे होश की दुनिया में तमाशा ना बना.....
तू मिला भी है तू जुदा भी है तेरा क्या कहना, 
तू सनम भी है तू खुदा भी है तेरा क्या कहना......
तूने दीवाना बनाया तो में दीवाना बना,
अब मुझे होश की दुनिया में तमाशा ना बना...........

कोई टिप्पणी नहीं

SHRI GAURAV KRISHAN GOSWAMMI AND CHINMAYANAND BAPU JI. Blogger द्वारा संचालित.