Header Ads


★★श्री राधा रानी कृपा-कटाक्ष समूह में आप भक्तो आपका स्वागत ...... सभी देश वासिओ को होली की बहुत बहुत शुभकामनाए


Kali Kamli Wala Mera Yaar Hai



काली कमली वाला मेरा यार है 
मेरे मन का मोहन तू दिलदार है
तू मेरा यार है मेरा दिलदार है 
मेरे मन का मोहन तू दिलदार है

 मन मोहन मैं तेरा दीवाना
 गाउ अब बस यही तराना
श्याम सलोने तू मेरा रिझ्वार है
 मेरे मन का मोहन तू दिलदार है
 काली कमली वाला मेरा यार है
 मेरे मन का मोहन तू दिलदार है

तू मेरा मैं तेरा प्यारे
ये जीवन अब तेरे सहारे
तेरे हाथ इस जीवन की पतवार है 
मेरे मन का मोहन तू दिलदार है
काली कमली वाला मेरा यार है
मेरे मन का मोहन तू दिलदार है

पागल प्रीत की एक ही आशा
दर्दे दिल दर्शन का प्यासा
तेरे हर वादे पे मुझे ऐतबार है
मेरे मन का मोहन तू दिलदार है
काली कमली वाला मेरा यार है
मेरे मन का मोहन तू दिलदार है

तुझको अपना मान लिया है
ये जीवन तेरे नाम किया है
चित्र विचित्र को बस तुम से ही प्यार है
मेरे मन का मोहन तू दिलदार है
काली कमली वाला मेरा यार है 
 मेरे मन का मोहन तू दिलदार है

कोई टिप्पणी नहीं

SHRI GAURAV KRISHAN GOSWAMMI AND CHINMAYANAND BAPU JI. Blogger द्वारा संचालित.